TVS ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.75 Kwh की ड्यूल बैटरी का इस्तेमाल किया है यह 8.52 bhp की पॉवर और 10.6 Nm अ टार्क जनरेट करता है
Electric Scooter की डिमांड बाजार बहुत ज्यादा है लेकिन लॉन्ग रेजं देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा कीमत के कारण लोग इनको खरीद नही पा रहे है
लेकिन TVS iQube ST को सबसे कम प्राइस पर लांच किया जायेगा स्कूटी को सिंगल चार्ज में आप 200Km तक चला पायेगे
iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने दो Economy और Power दो ड्राइव मोड्स दिए है मात्र 4.2 में स्कूटर 0 से 40 Km की रफ्तार पकड़ लेती है
iQube ST Electric Scooter में 7 इंच की टच स्क्रीन दी गई है इसके साथ नेवीगेशन सिस्टम, डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी आते है
यदि आप इस स्कूटी को खरीदना चाहते है तो केवल 999 रूपये में TVS iQube ST की प्री-बुक करवा सकते है
TVS iQube ST Electric Scooter के शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 98,520 रूपये है और टॉप की कीमत 1 लाख रूपये से अधिक होगी