बिल्कुल Hero Splendor की तरह दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लांच हो चुकी है
ADMS कंपनी ने Boxer नाम की इस इलेक्ट्रिक बाइक को बिल्कुल Hero Splendor की तरह डिजाइन किया है
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है जो हब माउंटेड मोटर को पावर भेजता है
सिंगल चार्ज करने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 140km के रेंज दे सकती है
ADMS Boxer में तीन राइडिंग मोड के साथ एक रिवर्स मोड भी दिया गया है हालांकि यह फीचर सभी इलेक्ट्रिक बाइक में आने लगा है
ADMS Boxer के फीचर्स बिल्कुल Splendor से ही मिलता जुलता है इसमें रेक्टैंगुलर हेडलैंप, फ्रंट काउल, फ्रंट और रियर मडगार्ड, ग्रैब रेल शामिल हैं।
जब तक कोई व्यक्ति इस बाइक को करीब से आकर नहीं देख लेता है तब तक वह इसको Hero Splendor ही समझता है
इस बाइक के base वेरिएंट में 72V, 45AH की बैटरी का उपयोग किया गया है जो इस बाइक को 70 km की टॉप स्पीड देता है
72V, 45AH की बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 5-6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है।
इस बाइक के टॉप मॉडल में 90AH बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जायेगा जिसकी टॉप स्पीड 120 km प्रति घंटा होगी।
Read more
Hero Splendor जैसी दिखने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 90000 रूपये हो सकती है
Read more