इलेक्ट्रिक स्कूटी सेगमेंट में कंपटीशन बढ़ गया है इसलिए अब कंपनियां सस्ते में ज्यादा रेंज देने वाली Electric Scooter लांच कर रहे है
पट्रोल वाले स्कूटर की तुलना में Electric Scooter बहुत ही बढ़िया है क्यूंकि प्रदूषण भी नहीं फैलता है और पेट्रोल का पैसा भी बच जाता है
इसलिए Gogoro Delight ने अपना 150Km का रेंज देने वाला Electric Scooter लांच किया है यह केवल 10 पैसे में 1 किलोमीटर चलता है
Gogoro Delight Electric Scooter बाजार में उपलब्ध सबसे कम प्राइस में सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है
अधिकतर लोग शिकायत करते हैं कि Electric Scooter की Speed बहुत कम है लेकिन Gogoro Delight की टॉप स्पीड 80 Km/h की है
Delight इलेक्ट्रिक में स्पोर्ट्स, इको और रिवर्स मोड तीन ड्राइविंग मोड मिलते है अलग अलग मोड़ पर स्पीड और रेंज बढ़ जाती है
इस स्कूटर में 45W की ड्यूल बैटरी मिलती है जिसको 9 KW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है इसको फुल चार्ज होने में 5 घंटे लग जाते है
स्कूटर के फीचर्स में 6 इंच फुल टच डिस्पले, डिजिटल मीटर, नेविगेशन सिस्टम, डुअल टेलीस्कोपिक फ्रॉक, 150 Km की रेंज मिलती है