यदि आप एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते है जो कम प्राइस में 100Km से भी ज्यादा का माइलेज दे तो हीरो ने ऐसी बाइक को लांच कर दिया है
हीरो मोटर कॉर्प ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक Hero HF Deluxe BS6 का नया वेरिएंट लांच किया है
नये HF Deluxe BS6 की परफॉरमेंस और माइलेज को कंपनी ने बढाया है माइलेज के मामले में इस बाइक को अब कोई टक्कर नही दे पायेगा
एक लीटर पट्रोल में नई HF Deluxe 110 किलोमीटर का माइलेज देती है बाइक में Xsens टेक्नोलॉजी और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी मिलता है
Hero Hf Deluxe Bs6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,700 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 63,251 रूपये है