Hero के सबसे ज्यादा पसंद किये जानने वाली बाइक्स में Hero Splendor सबसे पहले नंबर पर आता है इस बाइक की बिक्री हर महीने बढ़ जाती है
हाल में कंपनी ने अपने दो बेस्ट सेलर बाइक Hero Splendor Plus XTEC और Hero Passion XTEC को नये फीचर्स से लैस करके मार्केट में उतारा है
नई Hero Splendor Plus XTEC में 100 CC सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है यह इंजन 7.9 Bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
सबसे ज्यादा बाइक के फीचर्स में बदलाव किये गये है Splendor Xtec फुल डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB मोबाइल चार्जिंग भी मिलता है
बाइक में i3S इंजन स्टार्ट स्टॉप फीचर मिलता है इस तकनीक से बाइक का माइलेज 18 प्रतिशत और अधिक बढ़ जाता है
Hero Passion Xtec में XSens टेक्नोलॉजी से लैस 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है यह बाइक 10.73 Bhp की पावर और 10.6 Nm का टार्क जनरेट करता है
बाइक के इंटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं Passion Xtec में डिजिटल मीटर, वायरलेस कनेक्टिविटी, नेविगेशन सिस्टम जैसे और भी फीचर्स मिलते है
Hero Splendor Plus XTEC की एक्स शोरूम कीमत ₹72,900 और Hero Passion XTEC की कीमत 75,590 रुपए है