Hero Motors ने अपनी बेस्ट सेलर बाइक का रूप ही बदल डाला लांच हुआ नया Splendor Xtec
नया Splendor Xtec पुराने वाले Splendor की तुलना में स्मार्ट फीचर्स से लैस है।
Splendor Xtec को लोग इतना पसंद कर रहे है की इस बाइक के लांच के बाद Hero के शोरूम में जबरदस्त भीड़ लग गयी थी
पुराने Splendor को लांच किये हुए एक जमाना हो गया था इसलिए हीरो ने स्मार्ट फीचर्स के साथ नया Splendor Xtec को लांच किया है
यदि आप एक नया Splendor खरीदने जा रहे है तो Splendor Xtec को ही खरीदे क्यूंकि यह पुराने वाले से 1200 रूपये ही महंगा है
इस बाइक के फीचर्स की एक लंबी लिस्ट दी गयी है इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फर्स्ट फुल डिजिटल मीटर डिजिटल डिस्प्ले..
और इनकमिंग और मिस्ड कॉल अलर्ट जैसे कनेक्टिविटी सुविधायें के साथ ऑटो टर्न ऑन-ऑफ इंजन जैसी टेक्नोलॉजी भी शामिल है
इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नही किया गया है कम्पनी ने इसमे पहले की तरह ही 100 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है
यह इंजन 8,000rpm पर 7.9bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का पीक टॉर्क देता है और यह बाइक 60km का बेहतरीन माइलेज भी देती है
Hero Splendor Plus Xtec की एक्स शोरूम कीमत 72,900 रुपये है जो इस बाइक के फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए कमाल का है
Read more
यह Electric Bike हुई इतनी ज्यादा सस्ती शोरूम में लगी जबरदस्त भीड़
Read more