1 लाख से कम प्राइस पर दो पहिया वाहनों में इंडियन मार्किट के अंदर लोगो के पास अनेको विकल्प मोजूद है
बाजार में Hero Splendor XTEC vs HF Deluxe vs TVS Radeon का कड़ा कॉम्पटीसन है
हाल ही में हीरो मोटर ने अपनी बेस्ट सेलर बाइक का एडवांस मॉडल Splendor xtec लांच किया है
तीनो बाइक्स की तुलना करने से पहले इनकी कीमत जान लेना जरुरी है Hero Splendor XTEC- ₹73,200, Hero HF Deluxe ₹56,070 - ₹63,790
TVS Radeon ₹59,925 - ₹74,966
कीमत के मामले में Hero HF Deluxe, TVS Radeon और Splendor+ XTEC के मुकाबले ज्यादा सस्ता है
लेकिन फीचर्स के मामले में HF Deluxe, Hero Splendor XTEC और TVS Radeon से काफी पीछे छुट जाता है
Hero Splendor XTEC में 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टार्क बनता है
इंजन और स्पेसिफिकेशन
HF Deluxe में भी 97.2 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन मिलता है जो 7.9 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है
इंजन और स्पेसिफिकेशन
TVS Radeon में दोनों बाइक्स की तुलना में ज्यादा पॉवर फुल 109.7 cc का इंजन मिलता है जो 8.08 bhp की पॉवर और 8.74 Nm का टार्क बनाता है
इंजन और स्पेसिफिकेशन
तोनो बाइक में Splendor XTEC लगभग अच्छे परफॉर्मेंस के साथ लेटेस्ट फीचर्स ऑफर करता है बाइक के अंदर कंपनी ने बाइक राइडर के सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है