क्या आपकी बाइक भी माइलेज नही दे रही? अपनाएं ये जरुरी टिप्स
अक्सर लोग इस बात से परेशान रहते है की उनकी बाइक और स्कूटी माइलेज नही दे रही है
माइलेज की समस्या से मुक्ति पाने के लिए कई बार लोग सर्विस सेंटर तक पहुचं जाते है लेकिन वहा भी इस समस्या का समाधान नही मिलता
दिन प्रतिदिन पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे है ऐसे में लोगो की परेशानिया और भी बढ़ गयी है
ऐसे में आप इन 7 टिप्स को फॉलो करते है तो अपने बाइक और स्कूटी का माइलेज 30% तक बढ़ा सकते है
अपनी बाइक को हमेशा एक लिमिट में चलाने की कोशिश करें बाइक की स्पीड को अत्यधिक कम ज्यादा ना करें
बाइक और स्कूटी बस जितना अधिक वजन देंगे उतना ही अधिक इंजन पड़ेगा और इंजन पर दबाव पड़ने से पेट्रोल अधिक होता है
टू व्हीलर पर अधिकतम दो लोग हैं सफर करें ट्रिपलिंग काफी हद तक बाइक का माइलेज कम कर देता है
हफ्ते में एक बार हमेशा अपने टू व्हीलर की हवा जरूर चेक करें हवा की कमी टू व्हीलर का माइलेज काफी हद तक कम कर देती है
अभी के समय में लगभग सभी टू व्हीलर में स्पीडोमीटर मैं इकनोमिक मोड दिया जाता है कंपनी की तरफ से इसे माइलेज बेहतर करने के लिए दिया जाता है
Learn more
बाइक के अंदर हवा एयर फिल्टर की मदद से जाता है एयर फिल्टर गंदा होने की वजह से पर परफॉर्मेंस के साथ माइलेज पर भी असर पढ़ता है
Learn more
बाइक के आरपीएम को हमेशा मिनिमम रखें सही स्पीड पर गियर चेंज करने से बाइक का माइलेज बढ़ता है
Learn more
बाइक के मैसेज को बढ़ाने के लिए नियमित रूप से मरम्मत कराएं. इंजन ऑयल को एक निश्चित समय के बाद चेंज करवाएं
Learn more