पट्रोल की कीमतों में तेजी के कारण लोगो की रूचि इलेक्ट्रिक दो पहिया में काफी तेजी से बढ़ रही है
इलेक्ट्रिक बाइक में लोगो के इस उत्साह को देखते हुए Revolt ने अपनी बेस्ट सेलर इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है
Revolt RV400 बाइक इंडिया की अब तक की बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइको में से एक जो जबरदस्त माइलेज के साथ आती है
इस बाइक में 72V, 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी दिया गया है और इस बाइक को पॉवर 3KW इलेक्ट्रिक मोटर से मिलता है
कंपनी यह दावा करती है की यह बाइक सिंगल चार्ज में 200km की दुरी तय कर सकती है
इस बाइक की टॉप स्पीड 85km/h है और बाइक के माइलेज को बढ़ाने के लिए ECO, Normal और Sport राइडिंग मोड दिए गए हैं
इस बाइक में एंबेडेड 4G सिम दिया गया है स्मार्टफोन पर कंपनी का केवल एक एप्प इंस्टॉल करके आप इस बाइक को स्मार्ट बाइक बना सकते है
फीचर्स की बात करे तो इसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग सेट अप, डिस्क ब्रेक इसके अलावा कस्टमर जियोफेंस सेट कर सकते हैं
कंपनी इस बाइक के बैटरी की अनलिमिटेड वारंटी देती है और कंपनी यह भी कहती है की तीन साल के लिए बाइक का सभी मेंटीनेंस भी फ्री होंगे
पहले से जबरदस्त लुक के साथ आने वाली बाइक की कीमत 1.07 लाख रुपये थी जिसे अब कम करके 90,799 रुपये कर दिया है
Read more