एक लंबे इंतेजार के बाद महिंद्रा ने अपनी सबसे बेहतरीन SUV Mahindra Scorpio N को लांच कर दिया है
नई Scorpio N जबरदस्त लुक, फीचर्स और नये अपडेट के साथ आती है इसलिए मार्केट में इस SUV की इतनी डिमांड है
Mahindra Scorpio N की केवल 30 सेकंड सेकंड में 45 हजार यूनिट्स और 30 मिनट में 1 लाख Scorpio N की बुकिंग हुई है
बेहतरीन लुक के साथ आने वाली Scorpio N के जबरदस्त रिस्पांस को देखकर सभी कार कंपनिया हैरान है
Scorpio N के शुरुआती डीजल वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.49 लाख रूपये है
Mahindra Scorpio N के पट्रोल और डीजल में 5 गियर बॉक्स के साथ ऑटोमेटिक और मैनुअल दो वेरिएंट लांच किये गये है
Scorpio N एक लंबी चौड़ी 7 सीटर कार है इस सेगमेंट में यह SUV टाटा हैरियर, सफारी,नेक्सों और कई मामले में फॉर्च्यूनर को भी टक्कर देती है
Scorpio N मैं फीचर्स की कोई कमी नहीं है यह SUV 4x4 ड्राइविंग मोड, सनरूफ, ऑटोमेटिक वेरिएंट, शर्क फिन एंटीना, क्रूज कंट्रोल
इसके अलावा सेफ्टी फीचर को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 एयर बैग, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा, SOS स्विच, ड्राइवर इंडिकेटर सिस्टम भी मिलता है
12 लाख रुपए के प्राइस पर महिंद्रा Scorpio N एक ऑलराउंडर SUV है जो हर मामले में बेहतरीन है
Scorpio N के कुल 5 वेरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L कुल 6 नये आकर्षक रंगों में उपलब्ध है