मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारत के अंदर 5 लाख से भी कम कीमत पर SUV S-Presso को लांच किया है
यह कार जिस कीमत पर लांच हुई है उस प्राइस के अंदर एसी जबरदस्त कार मिलना मुश्किल ही है
यह कार मैन्युअल और ऑटो गियर शिफ्ट दो आप्शन में लांच की गयी है और लेटेस्ट फीचर्स भी शामिल किये गये है
S-Presso का डिजाइन बाकि कार के मुकाबले हटकर नजर आती है इसमे फ्रंट में क्रोम ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है
S-Presso में बीएस-6 नॉर्म्स पट्रोल इंजन दिया गया है इस कार का इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है
यह कार 140 km की टॉप स्पीड देती और 0 से 60 km की रफ़्तार 7 सेकंड में पकड़ लेती है
गांव और शहरों में चलाने के लिए यह कार सबसे अच्छी है कंपनी का दावा है की यह कार 21.7 किलोमीटर की माइलेज देगी
पैसेंजर की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए ड्राइवर साइड एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर्स मिलते है
मारुती की इस कार की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564 है जो इसको मिड साइज़ कार बनाती है
Maruti Suzuki S-Presso के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये और टॉप मॉडल 4.91 लाख रुपये तक जाती है
नई Hero Splendor Plus XTEC ने तोड़ा सारे कंपनी के बिक्री रिकॉर्ड
Read More
ख़त्म होगा महिंद्रा Thar का रुतबा आ गयी मारुती की सबसे सस्ती ऑफ़रोड SUV
Howexpert.in