Automobile सेक्टर में टाटा मोटर्स सबसे देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कार बनाने वाली कंपनी है
लेकिन ऐसा लगता है की टाटा मोर्ट्स को पीछे छोड़ Maruti Suzuki देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी बन जाएगी
Maruti Suzuki ने इंडिया के अंदर अपनी सबसे पहली Electric car को लांच करने का एलान कर दिया है
इस Electric car की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात में स्थित फैसिलिटी में की गयी है और यह जल्द ही सडको पर दौड़ते हुए दिखेगी
यह एक मिड रेंज SUV होगी जिसे सुजुकी और टोयोटा दोनों कार कंपनिया मिलकर तैयार करेगी
रिपोर्ट के अनुसार इस कार की शुरुआती वेरिएंट में 48kWh और टॉप मॉडल में 59kWh दो बैटरी ऑप्शन मिलेगे
फुल चार्ज में Base वेरिएंट 400 Km और टॉप वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक रेंज की ऑफर कर सकता है
यह कार सार लेटेस्ट फीचर्स से लैस है साथ ही कंपनी ने इसमे ज्यादा पॉवर के लिए सपोर्ट मोड का भी आप्शन दिया है
मारुति सुजुकी ने कहा है की यह EV Car फ़िलहाल अभी टेस्टिंग मोड पर है लेकिन जल्द ही इसको लांच किया जायेगा
कार के अन्दर महंगी बैटरी होने के कारण इसकी शुरुआती प्राइस 10 लाख रूपये से अधिक ही होगी
Read more
सबसे छक्के छुड़ाने के लिए Tata लांच कर रहा है सबसे सस्ती Electric Car
Read more