भारत में नई KWH की स्कूटर लांच होने वाली वाली है और लांच से पहले ही इसकी 78 हजार यूनिटस की बुक्किंग हो चुकी है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढती मांग ने तमाम कंपनियो को इस प्राइस पर अपने स्कूटर लांच करने के लिए बाध्य कर दिया है
लोगो के इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ती रूचि को देखते हुए छोटी या बढ़ी सभी कंपनिया अपना इलेक्ट्रिक वाहन लांच कर रहे है
इस कड़ी में KWh इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी बहुत जल्द अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है
लेकिन इस कंपनी ने ओला, हीरो इलेक्ट्रिक, टीवीएस, सिंपल एनर्जी जैसे कंपनियो को तब हैरत में डाल दिया जब इसने खुलासा किया की लांच से पहले स्कूटर की 78,000 बुकिंग हो चुकी है
KWh स्कूटर के फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी लगाया गया है
यह स्कूटर फुल चार्ज में 130 से 150km की दुरी तय कर सकती है जो इस रेंज में आने वाले स्कूटर से काफी अच्छा है
KWh की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, रिपोर्ट के मुताबिक इस स्पीड को और बढाया जा सकता है
KWh स्कूटर कीमत की बात करे तो यह स्कूटर 2023 तक १ लाख के प्राइस रेंज पर लांच पर लांच हो सकता है
इन्तेजार हुआ ख़त्म इस दिन आ रही है Activa 7G जाने कीमत और माइलेज