नई बोलेरो के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिर कार महिंद्रा ने Bolero 2022 का टीजर और images को जारी कर दिया है
महिंद्रा ने अपने नये Bolero के इंजन, इंटीरियर के साथ बाहरी डिजाइन में बड़े बदलाव किए हैं यह बोलेरो पुराने मॉडल से पूरी तरह अलग है
नई Bolero 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2 लीटर पट्रोल इंजन दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा साथ ही इसमे ऑफ रोडिंग के लिए 4x4 ड्राइविंग मोड भी दिया गया है
Bolero 2.2 लीटर डीजल टर्बो इंजन 320 bhp की पॉवर और 450 Nm का टार्क जनरेट करता है, पट्रोल इंजन 280 bhp पॉवर और 370 Nm टार्क जनरेट करता है
Mahindra Bolero 2022 में पट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों आप्शन मिलता है
फीचर्स में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, स्पॉट्स मोड, 4x4 मोड़ जैसे और भी कई फीचर्स दिए गये है