लंबे इंतेजार के बाद महिंद्रा ने इंडियन मार्किट में अपनी जबरदस्त Mahindra Scorpio N को लांच कर दिया है
इस मिड रेंज प्रीमियम SUV Scorpio N ने सभी कार कंपनियो को चिंता में डाल रखा है
इस समय यह कार मार्किट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है और इसने सारी बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए है
महिंद्रा ने इस कार को इतना जबरदस्त बनाया है की यह फॉर्च्यूनर और हैरियर जैसी कार को भी टक्कर दे रही है
Mahindra Scorpio-N में पट्रोल और डीजल दो आप्शन मिलते है शुरुआती वेरिएंट TGDi mStallion (पेट्रोल) इंजन के साथ आता है
यह इंजन 149.14 kW (203PS) की पॉवर और 380Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है
इस कार का दूसरा वेरिएंट mHawk (डीजल) इंजन के साथ आता है जो 128.6kW (175 PS) की पॉवर और 400 Nm टार्क जनरेट करता है
दोनों मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है लेकिन डीजल पर 4X4 का ऑप्शन मिलता है.
लोगो के बीच इस कार का इतना ज्यादा क्रेज है की लांच की तुरंत बाद ही Mahindra Scorpio-N की 30,000 से भी ज्यादा बुकिंग हो गयी थी
इस कार के एक्सटीरियर की बात करे तो इसमे रूफ रेल, सनरूफ, शार्क-फिन एंटीना, स्पॉइलर जैसे और भी फीचर्स है
इस कार के मार्किट में पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है शुरुआती वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख और टॉप की कीमत ₹ 23.37 लाख रूपये है
Read more
ये जबरदस्त लुक वाली स्कूटी केवल 20 हजार रूपये में अपने घर ले जाये
Read more