अबू धाबी में हुए IIFA Awards 2022 में नोरा फतेही ने ब्लू ड्रेस में लगाई आग
नोरा फतेही हमेशा अपने डांस, ड्रेस और लुक्स के कारण चर्चे में बनी रहती है
आइफा अवॉर्ड्स 2022 में नोरा फतेही ने अपनी डांस से तो लोग का दिल जीता ही
लेकिन उनका ये
थाई हाई स्लिट गाउन में डिजाइन ब्लू ड्रेसलोगों के दिलों पर बिजलिया भी बिखेर रही है
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया नोरा फतेही का ये फोटो काफी वायरल हो रहा है
ब्लू ड्रेस के साथ नोरा ने हाई हील्स और डायमंड नेकलेस, डायमंड बेस्लेट भी पहना था
नोरा फतेही ने इस फोटो पर
फोटोग्राफर विरल भयानी ने टैग करते हुए लिखा है ‘हॉट नोरा फतेहिल’
नोरा फतेही जब ग्रीन कार्पेट पर उतरीं थी , तो उन पर से कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा था
IIFA Award में नोरा फतेही ने
बेली डांस करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही
See More Photos
इससे पहले भी कई फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी है नोरा फतेही
See More Photos