एक बार फिर से Ola के Electric Scooter को खरीदने के लिए लोग टूट पड़े है, Ola S1 Pro की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है
पिछले कुछ महीनो में Ola के Electric Scooter में आग लगने की खबरे सामने आई थी जिससे लोगो ने Ola के खरीदे हुए स्कूटर को भी वापस कर दिया था
इसलिए उन सभी खामियों को दूर करके Ola Electric ने Ola S1 Pro को लांच किया है यह स्कूटर बिल्कुल नये अपडेट के साथ आता है
Ola S1 Pro में 6.25 KW ड्यूल बैटरी पैक लगा है यह स्कूटर 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है इसके बाद आप इसको बिना रुके 181Km तक चला सकते है
बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए इस स्कूटर ने ईको, स्पोर्ट्स और रिवर्स मोड दिए गये है ईको मोड़ में यह स्कूटर 200Km की रेंज दे देता है
फीचर्स देने में Ola S1 Pro में कोई कमी नही की गयी है इसमे 7 इंच टच डिस्प्ले, नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक सिस्टम भी दिया है
Ola ने S सीरिज के तीन वेरिएंट को लांच किया है Ola S1 की कीमत 98,520 रूपये और टॉप मॉडल Ola S1 Pro की कीमत 1.40 लाख रूपये है
ये है भारत की सबसे सस्ती Electric Scooter मिलेंगी 200Km की दमदार रेंज