TVS Jupiter के लांच के बाद अब तक इस स्कूटी की कुल 45 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है
TVS ने नये Jupiter 125 को पुराने Jupiter से बिल्कुल अलग बनाया है
टीवीएस जुपिटर 125 में नया 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर, 2 वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है
यह इंजन और किसी भी कंपनी के स्कूटी में नही मिलता है, यह फीचर TVS Jupiter 125 को सबसे अलग बनती है
TVS Jupiter 125 का इंजन 6500 RPM पर 8.04 bhp की पॉवर और 4500 RPM पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क बनता है
TVS Jupiter 125 में दुसरे स्कूटी की तुलना में सबसे लंबी सीट दी गई है जिसपर 3 लोग आसानी से बैठ सकते है
इसके अलावा इस स्कूटी में सबसे बड़ा 33 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसपर आसानी से रसोई गैस सिलेंडर भी रख सकते है
इस स्कूटी में सबसे बढ़ा बदलाव पेट्रोल टैंक में किया गया है जिसमे पीछे की बजाए निचे की साइड पेट्रोल टैंक मिलता है
Read more
TVS Jupiter में Inteligo तकनीक दी गई है। इस फीचर्स है बाइक स्कूटर ट्रैफिक लाइट पर कुछ देर तक रुका रहेगा तो इंजन अपने आप बंद हो जायेगा इससे 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देखने को मिलेगा
Read more
TVS Jupiter 125 के ड्रम वैरिएंट की कीमत 74,425 रुपये है। और इस कीमत पर इस स्कूटी ने Activa के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है
Read more