टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है Honda Activa लेकिन TVS Jupiter इसको कड़ी टक्कर दे रहा है
जब से TVS ने Jupiter 125 को मार्किट में लांच किया है Activa 125 के बिक्री में कमी हुई है
दोनों ही स्कूटी same प्राइस पर प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और जबदस्त माइलेज देती है तो चलिए जानते है की कौन से स्कूटी बेस्ट है
Honda Activa 125 में 124cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है यह इंजन 8.29 PS की पावर और 10.3 Nm का टार्क जनरेट करता है
TVS Jupiter 125 में लेटेस्ट i3S 124cc इंजन मिलता जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 8.29 PS पावर और 10.3
Nm टार्क बनाता है
परफॉरमेंस में दोनों ही स्कूटर लगभग एक जैसे है लेकिन माइलेज के मामले में दोनों स्कूटर के बीच बहुत बड़ा फर्क आ जाता है
Activa 125 में 55 से 60 किलोमीटर का माइलेज मिलता है लेकिन Jupiter 125 ARAI फीचर्स के कारण 65 किलोमीटर का माइलेज दे देता है
Activa 125 में बड़ी आरामदायक सीट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और बेक में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन मिलता है
लेकिन TVS Jupiter 125 में पट्रोल की टंकी पैर रखने वाली जगह के निचे दी गई है जिससे Jupiter में ज्यादा बड़ी बूट स्पेस मिलता है
Activa के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 73,400 रुपये है और TVS Jupiter 125 भी 74,157 रुपये से शुरू हो जाता है
Read more
ये है सबसे पावरफुल और सस्ती Electric scooter मिलेगी 100Km की रेंज
Read more