TVS Ntorq 125 XT में 124.8cc का पावरफुल सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है यह इंजन 9.4hp का पॉवर और 10.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
मार्केट में उपलब्ध अन्य किसी भी स्कूटी से Ntorq 125 XT सबसे ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ आता है जो इसमे सबसे हाईटेक स्कूटी बना देता है
कंपनी ने इसमे 60 से भी ज्यादा फीचर्स ऐड किये इसमे XP SmartXonnectTM और TVS IntelliGo जैसे फीचर्स भी शामिल है
इसमे एक 7 इंच का फुल डिजिटल डिस्प्ले, नेवीगेशन सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, रियल टाइम माइलेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसे फीचर्स है
TVS Ntorq 125 XT में दो पहियों में रेड कलर के डायमंड कट एलॉय व्हील और डिस ब्रेक मिलते यह स्कूटी को और भी अच्छा लुक देते है
TVS Ntorq 125 XT की एक्स शोरूम कीमत 90,511 से कम करके 62,995 रुपये कर दिया गया है इस प्राइस पर यह एक शानदार डील है
कीमत सुनकर तुरंत खरीद लेंगे 181Km की रेंज देने वाले इस EV स्कूटर को