महंगाई के जमाने में यदि आप पट्रोल के पैसे बचाना चाहते है तो अच्छा आप्शन होगा की TVS Radeon जैसी ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीद लिया जाये
TVS Radeon में लगा इंजन 8.2hp पावर की और 8.7Nm का टार्क जनरेट करता है इस इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है
TVS Radeon BS6 बाइक में 15 प्रतिशत अधिक माइलेज को बढ़ाया गया है नई यह बाइक TVS Radeon 90 Km/L का माइलेज देती है
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, ऑटो ट्रांसमिशन, नेविगेशन सिस्टम, रियल टाइम माइलेज सिस्टम जैसे फीचर्स add किये गये है
TVS Radeon BS6 Bike की एक्स शोरूम कीमत 58,992 रुपये है लेकिन सेकंड हैण्ड है बाइक आधे से भी कम प्राइस में बेचीं जा रही है
पोपुलर सेकंड हैण्ड बाइक्स बेचने वाली वेबसाइट Droom.in पर 9 महीने पुराने TVS Radeon BS6 सिर्फ 16 हजार में मिल रही है
TVS Radeon BS6 का सेकंड हैण्ड वेरिएंट 2021 का मॉडल है और बाइक अभी 6000 किलोमीटर ही चली है
ऑफर के बारे में और डिटेल्स से जानने के लिए वेबसाइट पर visit करे