Tata Nano से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार ने मार्किट में लोगो का दिल जीत रखा है
लोग इस कार को इतना ज्यादा पसंद कर रहे है की इस कार के लांच से पहले ही 30 हजार यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी थी
बैसे तो यह इलेक्ट्रिक कार Tana Nano से काफी छोटी है लेकिन कंपनी ने इस कार में बड़े-बड़े फीचर्स दिए है
यह कार पट्रोल भरवाने में जो खर्चे आते है उसको शुन्य कर देगी क्यूंकि यह कार सिंगल चार्ज में 240km का माइलेज देती है
साधारण तोर पर यह दिखने में तो किसी कार की तरह ही लगती है है लेकिन कंपनी का कहना है की यह कोई कार नही है
कंपनी ने मोटरबाइक और कार के डिजाइन को मिक्स करके यह यूनिक डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल वह तैयार किया है
कम जगह होने के कारण कंपनी ने इस कार में सिंगल दरवाजा और दो लोगो के बैठने की जगह दी है
इस छोटी इलेक्ट्रिक कार का वजन 535kg ही है जो इस कार को 90 km/h की टॉप स्पीड प्रदान करने में मदद करती है
कम्पनी कहती है की इस कार को शहरो में चलाने के लिए बनाया गया है इसलिए फुल चार्ज में यह कार पुरे हफ्ते चलने में सक्षम है
स्विट्जरलैंड की इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने इस कार का नाम microlino रखा है और यह दुनिया की सबसे छोटी कार बन चुकी है
फिलहाल इस कार को यूरोप कुछ देशों में 15 हजार Dollar यानि करीब 12 लाख रूपये में बेचा जा रहा है
Read more
जल्द ही यह इलेक्ट्रिक कार इंडिया में सड़को पर दौड़ते हुए देखने को मिलेगी
Read more